पूर्व सीएम हरीश रावत ने थामी चंपावत के रण में चुनाव प्रचार की कमान, 5 दिन विधानसभा क्षेत्र में रहकर करेंगे प्रचार
अभिज्ञान समाचार / चंपावत।
चंपावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस बीजेपी दोनों ने ही कमर कस ली है। 30 मई को होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। जहां एक और बीजेपी का प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ ही केंद्रीय नेताओं ने भी चुनाव प्रचार कार्यक्रम जारी कर दिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सोमवार को चंपावत पहुंचकर प्रचार शुरू कर दिया है। पूर्व सीएम अगले 5 दिन चंपावत में रहकर ही पार्टी के चुनाव प्रचार करेंगे।
कांग्रेस चंपावत उपचुनाव में कहीं भी सत्तारूढ़ दल से पीछे नहीं रहना चाहती है। कुछ लोगों की तरफ से ऐसा प्रचार किया जा रहा था कि कांग्रेस ने भाजपा को वॉकओवर दे दिया। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसे कुप्रचार बताया है। और अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने का दम दिखाया है। यही कारण है कि कांग्रेस के बड़े नेता भी चंपावत में डेरा डाले हुए हैं।