व्यक्ति पर हमला करने के बाद गुलदार की हुई मौत, जानें क्या है वजह
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
गुरुवार किस व गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर व्यक्ति को घायल कर दिया। मौके पर वन कर्मियों ने पहुंचकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश की गई। इसी बीच वनकर्मियों द्वारा गुलदार को झपट्टा मारकर पकड़ा पकड़ा गया। जिस के करीब आधे घंटे बाद गुलदार की भी मौत हो गई।
गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। गुलदार की मौत की वजह दो गुलदारों के बीच आपसी संघर्ष को बताया जा रहा है। थानो वन छेत्रke वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 6:00 बजे को टीमैचेक के निवासी अपने खेत में पानी लगाने के लिए पास के स्रोत पर गए थे जहां पानी लगाने के दौरान गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उन्हे गुलदार के नाखून लग गए। जिसके बाद गुलदार भाग गया। सूचना मिलने पर बंद करने घटनास्थल पर पहुंचे। घायल व्यक्ति को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि वन कर्मियों द्वारा गुलदार को पकड़ने के बाद गुलदार की करीब आधे घंटे बाद मौत हो गई। गुलदार के शव को कब्जे में लेकर डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। और जांच की जा रही है।