जॉब अलर्ट :- इस प्रकार होगी एएनएम के 896 पदों पर भर्ती, जानिए अपडेट
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अब वर्ष वार में मेरिट के आधार पर एएनएम के पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों के लिए अब तक 5000 से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। उत्तराखंड सेवा चयन बोर्ड की तरफ से आवेदन प्रक्रिया के बाद वर्ष बाद मेरिट का डाटा तैयार किया जाएगा। लंबे समय से सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े पदों की समस्या अब जल्दी ही एएनएम की आखिरी चयन सूची मिलने के बाद खत्म होगी।
आपको बता दें कि एएनएम के 896 पदों की भर्ती का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा था। द्वारा इस पर भी आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 5000 से ज्यादा नर्सिंग प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन दिए हैं। पहले इन पदों पर लिखित परीक्षा के आधार पर भरा जाना था। लेकिन अब सरकार ने वर्ष वार मेरिट के आधार पर चयन करने का फैसला लिया है।