राशन कार्ड धारक दें ध्यान, सफेद वह गुलाबी राशन कार्ड धारकों में अपात्र जांच के घेरे में
अभिज्ञान समाचार / हल्द्वानी।
हल्द्वानी में सरकार सफेद को गुलाबी कार्ड धारकों पर एक्शन लेने को तैयार है। दरअसल सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले ऐसे सफेद हो गुलाबी कार्ड धारकों पर कार्यवाही कर सकती है जो अपात्र हैं। अगर आप इस योजना के अंतर्गत नहीं आ रहे है, तो तुरंत राशन कार्ड जिला पूर्ति विभाग को वापस कर दें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो खाद्य विभाग आप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
15000 रुपये प्रति महीने से ज्यादा आय वाले परिवारों को सावधान रहना है । अगर उनके पास गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले राशन कार्ड यानी सफेद कार्ड है, तो जल्दी से उसे बदल लें। विभाग द्वारा की गई जांच में अपात्र पाए जाने पर अब तक कार्ड से लिए गए मुक्त और सस्ते राशन के पैसे भी भरने पड़ सकते हैं। शासन के निर्देश के मुताबिक जिला पूर्ति विभाग में बीपीएल और अंत्योदय कार्ड की जांच शुरू कर दी है।