तूफान के कारण टिहरी के बोटिंग प्वाइंट में हुआ भारी नुकसान।
अभिज्ञान समाचार/ टिहरी।
टिहरी बांध की मशहूर झील में कोटीकलोनी स्थित बोटिंग प्वाइंट पर आज आए तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है। दरअसल कोटीकॉलोनी के बोटिंग प्वाइंट पर स्थानीय बेरोजगार युवकों द्वारा बोर्ड संचालन का काम किया जा रहा था। जिसके लिए बेरोजगार युवकों द्वारा बैंक से लोन लिया गया था। इन युवकों के इस प्रयास से पर्यटन में चार चांद तो लग ही रहे थे। साथ ही साथ इससे कई अन्य युवाओं को भी रोजगार मिल रहा था। पर आज आए तूफान के कारण कई बोट्स को भारी नुकसान हुआ है और जेटी भी पलट गई है।
कांग्रेस नेता शांति भट्ट ने इस पर कहा कि लोक कल्याण के लिए मैं विनम्रता से स्थानीय, राज्य और केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहा हूं।ताकि आज हुई इस नुकसान का तत्काल आकलन किया जाए। और इन बोट्स के मालिकों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।