चारधाम यात्रा : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब चारधामों में प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे इतने श्रद्धालु
देहरादून। उत्तराखंड में शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यात्रा को सुरक्षित व सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की प्रतिदिन संख्या निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। अब हर दिन तय संख्या के तीर्थयात्रीयों को ही चार धाम जाने की अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें : 6 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, इस बार टेंट की कॉलोनी सहित मिलेंगी कई सुविधाएं
यात्रा को और भी सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए तीर्थ यात्रियों की संख्या तय कर दी है। लिहाजा अब केवल तय किए हुए तीर्थयात्री ही चारधाम के दर्शन कर पाएंगे। आपको बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने यात्रा को लेकर पैदा हुए कन्फ्यूजन को दूर करते हुए यह ऐलान किया था कि यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को उत्तराखंड के बॉर्डर पर कोविड-19 टेस्ट से नहीं गुजरना होगा। यानि कि यात्री अब बिना टेस्ट और रिपोर्ट के चारधाम यात्रा कर सकेंगे। सरकार के मुताबिक यह व्यवस्था पहले केवल 45 दिनों के लिए ही लागू की गई है। आवश्यकता पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
चार धामों में दर्शन हेतु प्रतिदिन जा सकेंगे इतने श्रद्धालु
- बद्रीनाथ धाम में प्रतिदिन जा सकेंगे 15000 श्रद्धालु।
- केदारनाथ धाम में 12000 श्रद्धालुओं को जाने की मिलेगी अनुमति।
- गंगोत्री धाम में 7000 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन।
- यमुनोत्री धाम में 5000 तीर्थयात्रियों को प्रतिदिन जाने की अनुमति।