बड़ी खबर : कन्फ्यूजन खत्म, राज्य के बॉर्डर पर टेस्टिंग को लेकर सरकार ने स्पष्ट किया रुख
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले आने से पर्यटक और चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में राज्य के बॉर्डर पर कोरोना टेस्टिंग को लेकर पैदा हुए कन्फ्यूजन को आज उत्तराखंड सरकार ने दूर कर दिया है। उत्तराखंड शासन के नए निर्देशों के तहत अब अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को फिलहाल बॉर्डर पर कोविड 19 की जांच से छूट होगी।
मीडिया खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए अग्रिम आदेशों तक अन्य राज्यों से आ रहे यात्रियों व श्रद्धालुओं को फिलहाल कोरोना जांच के बगैर राज्य की सीमा में प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि फिलहाल खासकर कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की चेकिंग की जरूरत नहीं है। हालांकि श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी होगा।