उत्तराखंड : निर्वाचन आयोग ने की दो सीटों पर उपनिर्वाचन कराने की घोषणा
देहरादून। उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने दो सीटों पर उपनिर्वाचन कराने की घोषणा कर दी है। यह घोषणा लंबे समय से दो नगर पंचायतों में खाली पड़े अध्यक्ष पद को लेकर हुई है। दोनों ही नगर पंचायतों में 19 मई को मतदान और 21 मई को मतगणना की जाएगी। इनमें उधमसिंह नगर जिले की दो नगर पंचायतें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : पार्षद मीना बिष्ट ने शहीद राजेश रावत की शहादत पर उठाया सवाल, जानें क्या कहा…
बता दें कि कोरोना माहामारी के दौरान पिछले साल नगर पंचायत शक्तिगढ़ सितारगंज के अध्यक्ष सुक्रांत ब्रह्म की मौत हो गई थी। जबकि केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष हमीद अली द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर चुनाव लड़ने का मामला सामने आया था। जिसकी शिकायत के बाद कोर्ट ने याचिका में सुनवाई करते हुए हमीद अली का निर्वाचन अवैध घोषित कर दिया था, तब से इन दोनों जगहों पर नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी खाली चल रही है।