SAI इंस्टीट्यूट पहुंची OHO रेडियो की टीम, RJ hunt के जरिए परखा छात्रों का हुनर
देहरादून। साई ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में OHO Radio के सौजन्य से RJ Hunt प्रोग्राम का आयोजन किया गया। RJ Hunt के लिए साई इंस्टीट्यूट के छात्रों ने सिंगिंग, पोइट्री, स्पीच, स्टैन्ड अप कॉमेडी व मिमिक्री जैसी कई कैटेगरी में अपना हुनर दिखाते हुए ओहो रेडियो की टीम व दर्शकों को खासा इम्प्रेस किया।
सोमवार को राजपुर रोड़ स्थित साई इंस्टीट्यूट में OHO Radio के RJ Hunt प्रोग्राम के लिए सुबह से ही छात्रों में जोश देखने को मिला। ओहो रेडियो की ओर से ‘उत्तर का पुत्तर’ नाम से मशहूर RJ काव्य के कॉलेज प्रांगण में पहुंचते ही कॉलेज प्रबंधन व छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया। साई इंस्टीट्यूट के चेयरपर्सन हरीश अरोड़ा व वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने पुष्पगुच्छ देकर RJ काव्य व RJ तरुणी का स्वागत किया।
RJ हंट में साई इंस्टीट्यूट के विभिन्न कोर्सेज के छात्रों ने अलग अलग विधाओं में प्रस्तुतियाँ दीं। RJ हंट में साई इंस्टीट्यूट के 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। OHO रेडियो की ओर से सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए जबकि शानदार प्रस्तुति देने वाले पाँच प्रतिभागियों को ओहो रेडियो की ओर से पुरुस्कार के तौर पर गिफ्ट हैम्पर दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन रितिका डिमरी और नूपुर अरोड़ा ने किया। कार्यक्रम में साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा, डायरेक्टर एकेडेमिक्स जीबी सेबिस्टियन, लाइब्रेरी ऑफिसर आरके सूद, सुनीता पवार,
मधुसूदन नौटियाल, सुबोध बुडाकोटी, मनीष झा, प्रियंका शर्मा, श्रुति अग्रवाल, दीपिका रावत, आरती रोथान, एसएस तिवारी, अंकित, रोजी महंत, ज्योति जुयाल, गोपाल, जतिन जग्गी, अनामिका रेगमी, मेघा ओबरॉय, नमीता डबराल, मुनीश मौजूद रहे।