उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित समिति की बैठक में छात्रों के कौशल विकास पर जोर
टिहरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से संचालित उत्तराँचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति उत्तराखंड की प्रबंन्ध कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक श्रीदेव सुमन छात्रावास कोटी कालोनी टिहरी में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड के प्रान्त प्रचारक श्री युद्ववीर ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया।
बैठक में प्रांत प्रचारक श्री यद्वुवीर ने समिति के कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तृत रूप से रूपरेखा बनाई गई। उत्तरांचल दैवी आपदा पीड़ित समिति द्वारा उत्तराखंड में संचालित छात्रावासों में शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए छात्रावासों को आधुनिक बनाए जाने पर जोर दिया गया। छात्रावासों में रहने वाले छात्राओं को समुचित विकास पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में छात्राओं के कौशल विकास किए जाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने बैठक में कहा कि छात्रावासों में रह रहे छात्रों के कौशल विकास किया जाना अति आवश्यक है ताकि वह समाज में अपनी सार्थक भूमिका निभा सके। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख श्री पवन ने बताया गया कि उत्तरांचल देवी आपदा पीड़ित समिति की हर 3 माह में प्रबंध समिति की बैठक होती है, जिसमें समिति के कार्यों की समीक्षा की जाती है तथा आगामी कार्य योजना बनायी जाती है। बैठक में समिति अध्यक्ष श्री मदन सिंह, महामंत्री राकेश बडोनी, कोषाध्यक्ष नीरज मित्तल, पूर्णानंद, मीरा रतूडी, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।