श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का आयोजन, छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का एक साथ आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा प्रतिभाग किए जाने के कारण यह कार्यक्रम दो दिन तक आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को विदाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के बाद छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया और उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यूएस रावत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कुलपति ने कहा कि छात्र करियर के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें। उन्होने कहा कि सफलता के लिए परिश्रम जरूरी है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध पर्यावरणविद और समाजिक कार्यकर्ता, रेमन मैगसेसे पुरस्कार और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित चंडी प्रसाद भट्ट की मौजूदगी ने विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत का कार्य किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित और अडिग रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रोफेसर डॉ सरस्वती काला ने दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन कला संकाय के तीन सौ छात्र फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी में सम्मिलित हुए। वहीं दूसरे दिन योगा और मास कम्युनिकेशन विभाग के दो सौ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में पार्टी के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्रशासनिक कार्यों में सहयोग कर रहे छात्र-छात्राओं के कार्यों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को भविष्य में सही राह चुनने और आदर्श जीवन जीने के प्रति प्रेरित किया। फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी के पहले दिन स्पार्क ऑफ द इवनिंग का खिताब सोनाली सिंह और शुभम को मिला। वही बीए प्रथम वर्ष से अलीशा मलिक और रोहन कुमार मिस एंड मिस्टर फ्रेशर रहे तथा एमए प्रथम वर्ष से लक्षिता मिस फ्रेशर रही। बीए द्वितीय वर्ष से करीना रावत मिस फ्रेशर, बीए तृतीय वर्ष से गुरलीन कौर और प्रभव शर्मा मिस एवं मिस्टर फेयरवेल तथा एमए द्वितीय वर्ष से काजल धामी को मिस फेयरवेल का खिताब दिया गया।
दूसरे दिन बीएससी योगा साइंस प्रथम वर्ष से अंशुल व अभिलाषा, तथा बीएससी द्वितीय वर्ष से पंकज और रितिका मिस्टर एंड मिस फ्रेशर रहे। वही अंकिता और अनीश मिस और मिस्टर फेयरवेल चुने गए। एमए. एमएससी योगा से जितेंद्र और स्वाति मिस्टर एंड मिस फेयरवेल रहे जबकि तान्या और शिखर मिस और मिस्टर फ्रेशर बने। वहीं मास कॉम प्रथम वर्ष से मनप्रीत ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। जबकि मास कॉम तृतीय वर्ष से नुपुर मिस फेयरवेल और विमल मिस्टर फेयरवेल चुने गए। जबकि डे ऑफ स्पार्क का खिताब विमल और सुबोध को दिया गया। वहीं प्राची को स्पार्क आफ कॉलेज चुना गया।
फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। नृत्य, संगीत और रैंप वॉक के साथ ही मनोरंजक खेल और प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन नैंसी, मानसी, हिमांशी और प्राची ने किया। फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी में बीए,एमए, योगा और जनसंचार विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को फेयरवेल दी। छात्रों ने एकल व समूह नृत्य प्रस्तुत करने के साथ ही सीनियर्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी। इस मोकै पर डीन प्रोफेसर सरस्वती काला, प्रो कंचन जोशी, प्रो आशीष कुलश्रेष्ठ, डॉ गीता रावत, डॉ आशा बाला, डॉ आरती भट्ट, डॉ राजेंद्र सिंह नेगी के साथ सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।