डॉक्टर निधि इस्तीफे मामले पर मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश, तत्काल आदेश से तबादला स्थगित
आज की प्रदेश की मुख्य खबर यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ निधि इस्तीफे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साथी इस मामले की जांच हेतु कमेटी गठन का आदेश दिया है और कमेटी का निर्णय आने तक डॉ निधि के तबादले के आदेश पर तत्काल रोक लगाई है।
आखिर क्या हैं मामला?
डॉ निधि दून मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं। यह हाल ही की घटना है जब डॉ निधि ओपीडी में कार्यरत थी तो उन्हें स्वास्थ्य सचिव के घर से आदेश आया कि उनकी पत्नी का इलाज करने तुरंत वहां जाएं। डॉ निधि जब दो स्टाफ सहित स्वास्थ्य सचिव के घर इलाज करने पहुंची तो गलती से ब्लड प्रेशर नापने वाली मशीन गाड़ी में ही भूल गयीं जिसकी वजह से मुख्य सचिव की पत्नी क्रोधित हो उठी। आरोप है कि उन्होंने फोन पर स्वास्थ्य सचिव से बात करते हुए डॉ निधि को अपशब्द कहे जिसे सुनने के बाद डॉ निधि बिफर गई और वहां से वापस दून मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गईं।
या खबर जब अस्पताल प्रशासन को मिली तो उन्होंने डॉ निधि से स्वास्थ्य सचिव की पत्नी से माफी मांगने का आग्रह किया लेकिन डॉक्टर ने साफ इंकार कर दिया।
कुछ समय बाद खबर आई कि डॉक्टर निधि का ट्रांसफर अल्मोड़ा में हो गया है। ट्रांसफर से पहले ही डॉ निधि ने स्वयं इस्तीफा दे दिया।
यह खबर सोशल मीडिया में तेजी से फैली और लोगों ने मुख्यमंत्री धामी से मांग करी कि वह इस फैसले पर जांच के आदेश दे।