विधायक प्रीतम पँवार ने किया नैनबाग का दौरा, बोले; क्षेत्र का विकास प्राथमिकता
नैनबाग। धनोल्टी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक प्रीतम सिंह पंवार का नैनबाग आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड : पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से
धनोल्टी से प्रीतम सिंह पवांर के विधायक बनने के बाद पहली बार नैनबाग क्षेत्र के कई गांव का भ्रमण कर नवनिर्वाचित विधायक ने नैनबाग व समस्त जौनपुर की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होने नैनबाग क्षेत्र के जाखधार, श्रीकोट, पंतवाड़ी, मौगी, कैम्पटी भ्रमण कर लोगों का भाजपा के पक्ष में वोट डालने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं और अन्य क्षेत्र हित में जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतार कर हर जाति धर्म वर्ग के व्यक्ति को उसका सीधा लाभ मिले। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्याम सिंह पंवार, पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जयद्वार मोर सिंह पवार, पूर्व प्रधान मरोड़ संजय नौटियाल, जयवीर पवार, मयंक बिजलवान, मनोज पवार, राधे बिजलवान, उद्यान पंडित कुंदन सिंह पंवार, पंचायत सदस्य खैराड़ विजेंद्र कवि, दीवान सिंह रावत, रणवीर रावत, धीरेंद्र पवार, मनोज पवार, अजीत कांबोज, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला, आदि मौजूद थे।