The Kashmir Files पर संजय राउत ने दिया बयान, कहा- फिल्म से भाजपा को मदद नहीं मिलेगी
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के चुनाव जल्द होने के साथ, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि आने वाले चुनावों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ किसी को राजनीतिक लाभ नहीं देगी। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने विवाद छेड़ दिया है क्योंकि आलोचकों को डर है कि फिल्म मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत को भड़काएगी।
उन्होंने कहा, ‘कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करना सही नहीं है… ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिर्फ एक फिल्म है, मुझे नहीं लगता कि इससे आने वाले चुनावों में किसी को कोई राजनीतिक फायदा होगा। चुनाव आने तक, फिल्म चली जाएगी, ”राउत ने संवाददाताओं से कहा। “फिल्म में दिखाई गई घटनाएं सच हैं या नहीं इस पर बाद में चर्चा की जा सकती है। फिल्म में दिखाई गई कई चीजों पर सवाल उठाए जा रहे हैं जो सच नहीं हैं। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसे कई तथ्य हैं जिन्हें दिखाया जाना चाहिए था, लेकिन हैं नहीं दिखाया गया। उस समय मरने वालों में मुसलमान भी थे। ऐसे कई अधिकारी थे जिनकी जान मुसलमानों ने बचाई, ये सब ऐसी चीजें हैं जो फिल्म में हो सकती हैं लेकिन नहीं हैं।”