साई इंस्टीट्यूट में बिखरे होली के रंग, शिक्षकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
देहरादून। साई ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स ने होलिकोत्सव पर्व के मौके पर फूलों व अबीर गुलाल की होली खेली। प्रबंधन व शिक्षकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और मिठाइयाँ बांटी।
राजपुर रोड़ स्थित साई इंस्टीट्यूट में बुधवार को होलिकोत्सव का आयोजन किया गया। होलिकोत्सव का आगाज साई इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने फूलों की होली खेलकर किया। उन्होंने शिक्षकों को अबीर गुलाल लगाकर होली के रंगों से सराबोर कर दिया। उन्होंने कहा कि होली का संदेश ईर्ष्या और द्वेष से दूर होकर समस्त मानव के कल्याण की बात करना है। उन्होंने सभी को हैप्पी होली, सेफ होली का संदेश दिया। इस दौरान संस्थान की प्रधानाचार्य डॉ संध्या डोगरा ने कहा कि होली भाईचारे का संदेश देती है। इस दौरान शिक्षक ‘रंग बरसे भीगी चुनर वाली’, ‘होरी खेले रघुवीरा अवध में’ और ‘अंग से अंग लगाना’ जैसे सुपरहिट गीतों पर खूब थिरके।
कार्यक्रम के आखिर में सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान श्री रजत अरोड़ा, डायरेक्टर एकेडेमिक्स जीबी सेबेस्टियन, परीक्षा नियंत्रक केदार नयाल, लाईब्रेरी ऑफिसर आर.के सूद, एचओडी श्रुति अग्रवाल, मनीष झा, सुबोध बुड़ाकोटी, हिमांशु डिमरी, डॉ संजीत, सुनीता पँवार, रितिका डिमरी, गोपाल, मधुसूदन नौटियाल, अशोक कोठारी, नूपुर, ज्योति जुयाल, मेघा, मेघा मिश्रा, विद्या चौहान, प्रीति, मीना कोचर, दिलप्रीत कौर व परवीना सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।