Kotdwar|लगभग 8 साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिली निवेशकों को राहत, राष्ट्रपति से लगाई गुहार
1983 में पर्लस ग्रुप कंपनी की ओर से पी.ए.सी.एल नाम से रियल स्टेट कंपनी आरंभ की गई इस कंपनी को भारत सरकार की एम.सी.ए वह डी.सी.ए विभाग से स्वीकृति लेकर पीएसीएल में भूखंड देने के नाम पर एकमुश्त निवेश व किस्त भुगतान योजना चलाई जिसमें निवेशकों ने अपने बच्चों के भविष्य के खातिर खून पैसे की कमाई इस कंपनी में जमा कर दी थी।
अचानक कंपनी को बंद कर दिया गया वही सुप्रीम कोर्ट ने सन 2014 में आरएम लोढ़ा कंपनी कमेटी गठन कर कंपनी का जमा संपत्तियों को बेचने का अधिकार देकर 6 माह के अंदर निवेशकों का पैसा लौटाने का निर्देश दिए लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अब तक निवेशकों का पैसा नहीं लौटाया गया जिससे नाराज होकर निवेशकों ने सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुंचे उपजिलाअधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर निवेशकों के पैसे लौटाने की मांग की।