मुख्यमंत्री बनूं या नहीं लेकिन सरकार बनने पर तुरंत लागू करेंगे Uniform Civil Code, मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami का जोरदार ऐलान
देहरादून। आज उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों की मतगणना हुई जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 70 में से भाजपा 48 सीटों पर विजई हुई है तो वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर ही सिमट कर रह गई और साथ ही में हरीश रावत जैसे कद्दावर नेता की हार का सदमा भी झेल रही है।
जहां भाजपा ने जीत का स्वाद चखा तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा से हार झेली।
देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन भी किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भले ही मैं मुख्यमंत्री बनू या नहीं लेकिन नई सरकार तुरंत Uniform Civil Code लागू करेगी।
मालूम हो कि यूनिफॉर्म सिविल कोड आजादी के बाद से ही भारत में ज्वलनशील मुद्दा रहा है क्योंकि मुस्लिम समाज लगातार इसका विरोध जताता रहा है।