उत्तराखंड: दो IAS अधिकारियों को केंद्र का बुलावा, संभालेंगे अहम जिम्मेदारी
देहरादून। उत्तराखंड के दो तेज तर्रार आईएएस अधिकारियों को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आईएएस अधिकारी रमेश कुमार सुधांशु और आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को केंद्र ने इस जिम्मेदारी के लिए चुना है।
यह भी पढ़ें : अवैध नियुक्ति प्रकरण में उत्तराखंड के इस इंजीनियरिंग कॉलेज में फिर एसआईटी के छापे से हड़कंप
आदेश के अनुसार 1997 बैच के आईएएस अधिकारी रमेश कुमार सुधांशु को ज्वाइंट सेक्रेट्री लेवल पर तैनाती मिली है। उन्हें चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मायगॉव (MYGOV) मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं 1999 बैच के आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को एक्सपेंडिचर विभाग में ज्वाइंट सेक्रेट्री की जिम्मेदारी दी गई है। जल्द ही दोनों अधिकारी दिल्ली पहुंच अपनी जिम्मेदारी संभाल सकते है।हाल ही में शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी आरके सुधांशु को प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत किया था। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए थे। इनकी प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नति के साथ ही अब शासन में तीन प्रमुख सचिव हो गए हैं।