उत्तराखंड में कोरोना से तीन की मौत, जानिए बीते 24 घंटे में आए कोरोना केस..
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में 103 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसके साथ ही आज कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि एक्टिव केस एक हजार के करीब पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज कोरोना के 103 मामले सामने आये है। देहरादून में 32, हरिद्वार में 17, पौड़ी में 15, उतरकाशी में एक ,टिहरी में एक, बागेश्वर में दो, नैनीताल में 17, अल्मोड़ा में 02 उधमसिंह नगर में 13, रुद्रप्रयाग में एक, चंपावत में एक, चमोली में एक तो पिथौरागढ़ में एक भी नया केस नहीं मिला है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 90 हजार 236 पहुंच गया है जिसमें से अब तक 86 हजार 38 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है। अब संक्रमितों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मामले लगातार घट रहे हैं। वर्तमान में 1617 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 94.76 प्रतिशत हो गई है।