उत्तराखंड: 95 ने छोड़ा चुनाव मैदान, अब चुनावी रण में रह गए 632 उम्मीदवार
देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बड़ी संख्या में नामांकन हुए। कई पार्टियों के सैकडों उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इनमे कई संतुष्ट तो कई असन्तुष्ट शामिल थे। लेकिन नाम वापसी के बाद कई धुरंधरोँ ने मैदान छोड़ दिया। अब उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 632 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सोमवार को राज्य भर से कुल 95 दावेदारों ने अपना नाम वापस ले लिया।
नाम वापसी के बाद की स्थिति
देहरादून – 117, हरिद्वार – 110, यूएस नगर – 72, नैनीताल – 63, अल्मोड़ा -50, पौडी-47, टिहरी-38, चमोली – 31, पिथौरागढ़ – 28, रुद्रप्रयाग -25, उत्तरकाशी-23, बागेश्वर – 14, चंपावत -14