उत्तराखंड: 3 और 4 फरवरी को फिर करवट बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। इस बार 3 और 4 फरवरी को प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। मौसम विभाग की माने तो फरवरी के पहले हफ्ते में बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंडक बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड: 2 फरवरी को मेनिफेस्टो जारी करेगी कांग्रेस पार्टी
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अभी एक हफ्ते तक पर्वतीय जिलों में इसी तरह की ठंड रहने के आसार हैं। जबकि फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश व बर्फबारी की भी संभावना रहेगी। मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ों में पाला ठंड को बढ़ाएगा। मौसम केंद्र के मुताबिक 2500 से 3000 मीटर की ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी जबकि इससे निचले स्थानों पर भारी बारिश की प्रबल संभावना बन रही है। कई क्षेत्रों में गरज के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है।