बढ़ा संक्रमण का खतरा: 5 हज़ार के करीब पहुंचे कोरोना केस, 8 रोगियों की मौत
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप अब नियन्त्रण से बाहर होने लगा है। कोरोना की टेस्टिंग में हुई बढ़ोतरी ने यह साबित कर दिया है कि यदि टेस्टिंग बढ़ाई गई तो Covid-19 के मामले कहीं बड़ी संख्या में सामने आ सकते हैं। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 4964 नये मामले सामने आए हैं। जबकि आज 8 कोरोना रोगियों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 391915 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 349364 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज दो रोगियों की मौत एम्स अस्पताल में, एक रोगी की मौत श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, एक सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में, एक रोगी सिनर्जी अस्पताल में, एक रोगी की मौत राम कृष्ण मिसन सेवा आश्रम हरिद्वार में, एक रोगी की मौत पिथौरागढ़ में एवं एक रोगी की मौत सीएचसी खटीमा में हो गई। आज विभिन्न अस्पतालों से 2189 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किए गए।
उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में आए COVID-19 के मामले
- अल्मोड़ा में 261
- बागेश्वर में 214
- चमोली में 55
- चम्पावत में 279
- देहरादून में 1489
- हरिद्वार में 706
- नैनीताल में 666
- पौड़ी में 375
- पिथौरागढ़ में 195
- रुद्रप्रयाग में 44
- टिहरी में 120
- ऊधमसिंह नगर में 485
- उत्तरकाशी में 75