जीआइसी धनियाकोट में 53 नौनिहालों में कोरोना की पुष्टि, मचा हड़कंप
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। कोरोना संक्रमण दिनों दिन तेजी से बढ़ने लगा है। चिंता की बात यह है कि संक्रमण की जद में अब स्कूली बच्चे भी तेजी से आ रहे हैं। लिहाजा कोरोना संक्रमित नौनिहालों की तादात में आए दिन बढ़ोतरी होने लगी है। कोरोना संक्रमण का ताज़ा मामला जीआइसी धनियाकोट में सामने आया है। यहाँ 53 नौनिहालों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं जूनियर हाई स्कूल रिची में भी तीन नौनिहाल संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी नौनिहालों को होम आइसोलेट कर दिया है।
यह भी पढ़ें – टिहरी कोषागार में करोड़ों के गबन के फरार आरोपी गिरफ्तार
बताते चलें कि बीते दिनों जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में प्रधानाचार्य समेत 96 नौनिहालों तथा जीआइसी खैरना में भी प्रधानाचार्य समेत तीन नौनिहालों व आसपास के गांवों के सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब जीआइसी धनियाकोट में 53 नौनिहालों का संक्रमित पाया जाना बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है। लगातार बढ़ती संक्रमितो की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। खतरे को भाँपते हुए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार सभी नौनिहालों को होम आइसोलेट के निर्देश दिए गए हैं जबकि तीन सदस्ययी विशेष टीम का गठन कर निगरानी बढ़ा दी गई है। वही जूनियर हाई स्कूल रिची में भी तीन नौनिहालों में कोरोना की पुष्टी हुई है। खास बात यह है कि बीते पांच जनवरी को कोवैक्सीन टीकाकरण के दौरान सभी 53 नौनिहालों के स्वैब के नमूने जुटाए गए थे।