शिक्षा विभाग का अजीबो-गरीब फरमान: पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं का समय 3 घंटे की जगह पहले जैसे करने का आदेश जारी
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में एक ओर जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं इस आपदा जैसे हालात में शिक्षा विभाग ने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के समय को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग का यह आदेश ऐसे समय आया है जब उत्तराखंड में कोरोना के मामले अपने पीक पर हैं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रारंभिक शिक्षा के प्रस्ताव के दृष्टिगत छात्रहित को देखते हुए राज्य में संचालित सभी प्रारंभिक स्तर के शिक्षण संस्थान कक्षा 1 से 5वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन कार्य को 3 घंटे की जगह अब पहले की तरह निर्धारित समय के अनुसार संचालित किया जाएगा। बहरहाल यह समय बताएगा कि सरकार आने वाले समय में स्कूलों को लेकर क्या नई गाइडलाइन जारी करेगी।
देखें आदेश 👇