साल 2022 की पहली कैबिनेट बैठक आज, आचार संहिता लगने से पहले लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। साल 2022 की उत्तराखंड कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम 5 बजे सचिवालय में होनी है। वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। ऐसे में प्रदेश में आचार संहिता कभी भी लागू होने की संभावना के बीच हो रही कैबिनेट की बैठक में लोकहित के कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: दिल्ली में 10 साल पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू, जल्द बदल लें गाड़ी..
नए साल में धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति बन सकती है। बताया जा रहा है कि, आज होने वाली कैबिनेट बैठक में पुलिकर्मियों के 4600 ग्रेड-पे, संविदा पीडब्लूडी इंजीनियर्स, पुलिस भर्ती में आयुसीमा छूट और प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर कुछ नई गाइडलाइन पर विचार किया जा सकता है। वहीं पिछली कैबिनेट में राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10% से अधिक आरक्षण के मसले पर सिर्फ चर्चा हो पाई थी। आज की बैठक में इस प्रस्ताव पर सरकार कोई निर्णय ले सकती है।
यह भी पढ़ें 👉 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर रोक
इसके अलावा प्रदेश के दुर्गम और दूरस्थ स्थानों में नौकरी कर रहे शिक्षकों की गृह जिले में तैनाती की मुराद पूरी हो सकती है। सरकार के स्तर पर बेसिक शिक्षकों को उनके गृह जिले में तैनाती के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। जबकि विभाग का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं था लेकिन कैबिनेट ने इस मसले का स्वत संज्ञान लेते हुए विभाग को कार्यवाही करते हुए स्पष्ट प्रस्ताव के निर्देश दिए हैं। आज कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव आ सकता है।