एक स्कूल में प्रिंसिपल सहित 7 लोग Corona Positive
अभिज्ञान समाचार/ नैनीताल। आज यानि मंगलवार को कोरोना ने उत्तराखंड में 300 का आंकड़ा तो पार किया ही, साथ ही स्कूलों में भी कोरोना की एंट्री हो गई। नैनीताल जिले के खैरना इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य और एक छात्र सहित सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। स्कूल में प्रधानाचार्य और एक छात्र के कोरना पॉजिटिव हो जाने के बाद प्रधानाचार्य और संक्रमित छात्र के संपर्क में आए सभी स्कूल स्टाफ और छात्रों का कोविड टेस्ट करवाया जाएगा। स्कूल में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि मंगलवार को स्कूल में कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया था जिसमें 117 बच्चों को व्यक्ति लगाई गई वहीं दूसरी तरफ कुछ दिन पहले जांच के लिए गए प्रधानाचार्य और संक्रमित छात्र की रिपोर्ट भी मंगलवार को ही आयी है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग स्कूल में आये सभी छात्रों की कोविड जांच करेगा।