उत्तराखंड में तेजी से फैल रहा कोरोना, आज उत्तराखंड में आए 88 मामले, दून में 48 मरीज, एक की मौत
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले तक राजधानी देहरादून में कोरोना के छिटपुट मामले आ रहे थे, जो अचानक दो-तीन दिनों में 50 के आंकड़े को छूने को तैयार है। आज प्रदेश में कोरोना के 88 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 345087 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 331150 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज एक रोगी की मौत हिमालयन हॉस्पिटल में हुई। 31 दिसंबर को प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 32 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।
देखिए COVID-19 के नये मामले
- अल्मोड़ा में 05,
- बागेश्वर में 01,
- चमोली में 01,
- चम्पावत में 02,
- देहरादून में 48,
- हरिद्वार में 09,
- नैनीताल में 08,
- पौड़ी में 03,
- पिथौरागढ़ में 0, रुद्रप्रयाग में 0, टिहरी में 0, उत्तरकाशी में 0
- ऊधमसिंह नगर में 11 नए मामले सामने आए हैं।