दून मे हुआ कोरोना विस्फोट, अकेले राजधानी में आए 25 मामले, उत्तराखंड मे 59 संक्रमित मिले
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना विकराल रूप लेने लगा है। शुक्रवार को देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे में मैदानी जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। कोविड के मामलों में हो रही बढ़ोतरी से अब राजधानी सहित उत्तराखंड में महानगरों की तरह ही सख्त पाबंदियां लगेंगी इसका अंदेशा बढ़ने लगा है।
यह भी पढ़ें 👉 कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बयान पर भड़की कॉंग्रेस और आप पार्टी, हरीश रावत ने ट्वीट कर लिया आड़े हाथ
राजधानी देहरादून में कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे अधिक एक्टिव केस भी राजधानी देहरादून में ही हैं। आज कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 25 मामले अकेले राजधानी देहरादून में हैं। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 255 पहुंच गई है। आज उत्तरकाशी में शून्य, बागेश्वर में दो, चमोली एक, चम्पावत में शून्य, देहरादून में 25, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 12, पौड़ी में शून्य, पिथौरागढ़ दो, रुद्रप्रयाग शून्य, टिहरी में शून्य और ऊधमसिंह नगर में 9 और उत्तरकाशी में एक नया मामला सामने आया है।