क्रिसमस और नए साल की पार्टी के लिए तैयार है उत्तराखंड, पर्यटक इस बात का रखें खास खयाल

अभिज्ञान समाचार\ नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल क्रिसमस और नए साल (New Year and Christmas preparations in Nainital) के जश्न के लिए तैयार हो चुकी है. पर्यटन कारोबारियों ने क्रिसमस और नए साल की पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, देशभर से पर्यटक नैनीताल आने की तैयारी कर रहे हैं. नैनीताल के अधिकांश होटल 80% तक फुल हो चुके हैं. ऐसे में पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, ऋषिकेश में क्रिसमस और नए साल को लेकर लक्ष्मण झूला पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने होटल और कैंप संचालकों को निर्देश देकर नियमों का पालन करने की सलाह दी है. पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो पुलिस संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.80 फीसदी फुल हो चुके हैं होटल: होटल एसोसिएशन के महासचिव दिग्विजय बिष्ट का कहना है कि नैनीताल के अधिकांश होटल क्रिसमस और नए साल के दौरान होने वाले वीकेंड के मौके पर 80% तक फुल हो चुके हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि साल का अंतिम पर्यटक सीजन पर्यटन कारोबारियों के लिए बेहतर होने वाला है.नैनीताल आएं तो इन बातों का रखें ध्यान: नैनीताल एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस के द्वारा पर्यटक वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था और जिले की सीमाओं पर पर्यटकों की कोरोना सैंपलिंग समेत वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक किया जाएगा. जिन पर्यटकों के पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होगा उन्हें जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड -पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ कांग्रेस के कई दिक्कत नेताओं का दिल्ली में डेरा, हाई कमान की बैठक में होंगे शामिल

इसके अलावा पर्यटकों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा. जिनके पास मास्क नहीं होगा पुलिस उन पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित करेगी.ऋषिकेश में इन चीजों का रखें ख्याल: ऋषिकेश में क्रिसमस और नए साल को देखते हुए लक्ष्मण झूला थाना में पुलिस ने होटल और कैंप संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने कहा कि लगातार कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का संक्रमण बढ़ रहा है. दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या क्रिसमस और नए साल पर अधिक होती है. पर्यटकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस के साथ-साथ होटल और कैंप संचालकों को निभानी पड़ेगी. साथ ही पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन और पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य है. पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करना, उनको शराब नहीं परोसना, पर्यटकों के वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ा कराना, होटल कैंप में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराना बेहद जरूरी है.लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि होटल संचालकों ने निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर होटल और कैंप संचालकों के साथ बैठक की गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…