पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हरीश रावत पर ट्वीट कर साधा निशाना, लिखा; “जो बोओगे सो पाओगे”
न्यूज़ डेस्क/ अभिज्ञान समाचार। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रचार प्रमुख हरीश रावत पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा “You reap what you sow” यानी कि “जो बोओगे सो पाओगे”। बता दें कि रावत ने पार्टी संगठन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि अब उनके लिये आराम करने का समय आ गया है।
You reap what you sow! All the best for your future endeavours (if there are any) @harishrawatcmuk ji. https://t.co/6QfFkVt8ZO
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 22, 2021
रावत ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से अमरिंदर सिंह को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सिंह की जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। रावत उस समय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पंजाब प्रभारी महासचिव थे। उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर ध्यान देने का हवाला देकर इस पद को छोड़ दिया था। सिंह खुद को मुख्यमंत्री पद से हटाने में रावत की भूमिका को लेकर मुखर रहे हैं। उन्होंने रावत को टैग करते हुए ट्वीट किया, “आप जो बोते हैं, वही काटते हैं। भविष्य की योजनाओं (यदि कोई हो तो) के लिये शुभकामनाएं हरीश रावत जी।”
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड – नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की राज्य में दस्तक, अस्पतालों में व्यवस्था बढ़ाने के दिए निर्देश
रावत ने अगले साल की शुरूआत में प्रस्तावित उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को यह कहते हुए सियासी हलकों में हडकंप मचा दिया कि पार्टी संगठन उनके साथ कथित तौर पर असहयोग कर रहा है और उनका मन सब कुछ छोड़ने को कर रहा है ।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट किया, ‘‘ है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।