Breaking news: IAS ओमप्रकाश से हटाया गया मुख्य स्थानिक आयुक्त का प्रभार
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक बार फिर जोर का झटका दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री के सबसे नजदीकी और भरोसेमंद नौकरशाह ओमप्रकाश को नई दिल्ली में मुख्य स्थानिक आयुक्त के पद से हटा दिया गया है। सरकार की ओर से हुए बदलाव ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को आचानक झटका देकर सबको चौका दिया है। मीडिया को ओमप्रकाश के हटाने की सूचना नही दी गई। शेष पदभार उनके यथावत रहेंगे। मुख्य स्थानिक आयुक्त पद से हटाने के बाद वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश के पास अब राजस्व परिषद के अध्यक्ष की ही जिम्मेदारी रह गयी है। इस फैसले की प्रति अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन व राज्यपाल के सचिव रंजीत कुमार सिन्हा को भेज दी गई है।