नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही में राजधानी दिल्ली में 10 नए मामले मिले हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 97 मामले मिल चुके हैं। आंकड़ों के लिहाज से ओमिक्रॉन वेरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 32 मरीज मिल चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 447 नए मामले आए, 7 हजार 886 लोग स्वस्थ हुए और 391 लोगों की कोरोना से मौत हुई। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 47 लाख 26 हजार 49 हो गई है। वहीं, अब तक 4 लाख 76 हजार 869 मरीज जान गंवा चुके हैं।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के लगभग 70 मामले सामने आने की खबरों के बीच गुरुवार को देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की थी। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए सभी केंद्र शासित प्रदेशों की स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बैठक में भाग लिया, जिसमें केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।