तोहफा: धामी सरकार ने भोजनमाताओं को दी बड़ी सौगात, अब इतना होगा मानदेय…
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। धामी सरकार ने भोजन माताओं की लंबे समय से चली आ रही वेतन वृद्धि की मांग को मान लिया है। इसके तहत सरकारी विद्यालयों में तैनात भोजन माताओं का मानदेय बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने भोजनमाताओं को चुनाव से पहले मानदेय बढ़ाकर देने की बात कही है। अब भोजन माताओं को पूर्व में मिलने वाले मानदेय 2000 की जगह 3000 की धनराशि प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल योजना के अंतर्गत आने वाली करीब 25 हजार भोजनमाताओं को इसका लाभ मिलेगा।