नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को तेलंगाना में तीन नए ओमीक्रोन के केस मिले हैं। इन मामलों के साथ ही देश में कुल 64 मामले इस वैरिएंट के सामने आ चुके हैं। वहीं इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ओमीक्रोन किसी भी अन्य वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है।
बता दें कि तेलंगाना के हैदराबाद में ओमीक्रोन के तीन नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित लोगों में एक सात साल का बच्चा भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 दिसंबर को हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे 24 वर्षीय केन्याई महिला और 23 वर्षीय सोमालियाई व्यक्ति को ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है। एक और सात वर्षीय बच्चा, जो कोलकाता से हैदराबाद आया था, वो भी इस वायरस से संक्रमित मिला है। तेलंगाना सरकार ने पश्चिम बंगाल को इसकी जानकारी दे दी है।