देश के लिए बुरी खबर- एक जवान शहीद, 10 नागरिकों की मौत
नई दिल्ली। देश के लिए एक बार फिर बुरी खबर है। बता दें कि एक बार फिर से देश ने एक जांबाज सिपाही को खो दिया है। इसी के साथ 10 नागरिकों की मौत की खबर भी सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार नागालैंड के ओटिंग गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ऐसे कम से कम 10 नागरिकों की मौत होने की खबर है। इन पर एनएससीएन (के) के अंडरग्राउंड कैडर होने का शक था। सुरक्षा बलों के इस अभिय के दौरान एक जवान शहीद हुआ है और 20 अन्य घायल भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें 👉 मौसम अपडेट: अगले तीन दिन हल्की बारिश के साथ पहाडों पर बर्फबारी की संभावना
सेना ने घटना की पुष्टि करते हुए रविवार को जारी एक बयान में कहा कि विद्रोहियों की गतिविधियों की खुफिया जानकारी के आधार पर नागालैंड में मोन जिले के तिरु नामक इलाके में एक विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई गई थी। बयान में कहा गया कि इस घटना और उसके परिणाम पर हमें खेद है। लोगों की जान जाने के इस दुर्भाग्यपूर्ण कारण की गहराई से जांच की जाएगी और कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और हमला करने वालों को किसी भी हाल में न बख्शने की चेतावनी दी है।