आंगनबाड़ी में निकली कई पदों पर भर्ती

प्रदेश में अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक अच्छी खबर महिलाओं के लिए है। निदेशालय आई०सी०डी०एस० उत्तराखंड, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश में uttarakhand aanganbadi bharti सुपरवाइजर के पदों पर निकाली है। जो महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर पहले से सेवाएं दे रही हैं, वो आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के पद के लिए आवेदन कर सरकारी नौकरी हासिल कर सकती हैं। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की तरफ से निकाली गई भर्ती के माध्यम से आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के 126 पद भरे जाने हैं।

यह भी पढ़ें-सड़क हादसे में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मालती विश्वास के बेटे ने तोड़ा दम

रोस्टर नीति के प्राविधान के अनुसार महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड, देहरादून के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री से सुपरवाइजर पद भर्ती वर्ष 2021-22 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती केवल उन महिलाओं के लिए निकली है, जो वर्तमान में उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर सेवाएं दे रही हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के पद के लिए 5 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। समय कम है, इसलिए अगर आप सरकारी नौकरी हासिल करने के मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहतीं, तो आज ही आवेदन करें। कुल कितने पदों के लिए भर्ती निकली है, ये तो आपने जान ही लिया। ज्यादा जानकारी के लिए निदेशालय की वेबसाइट https://www.wecduk.in/index.php पर क्लिक करें। यहां आपको भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन और योग्यता से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। देरी न करें, आज ही आवेदन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…