Big breaking: देवस्थानम बोर्ड भंग करने को लेकर उत्तराखंड सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जल्दी ही (शाम) तक राज्य सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग करने अथवा इसमें बदलाव का बड़ा फैसला ले सकती है। उधर जब से केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की है उसके बाद यह माना जा रहा है कि उत्तराखंड में भी इसी तरह की बड़ी घोषणा हो सकती है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने आज केंद्रीय कैबिनेट से कृषि कानूनों की वापसी की मंजूरी भी कर दी है। लिहाजा इसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तराखंड सरकार भी देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का बड़ा फैसला सुना सकती है। बता दे कि आज हरिद्वार में संतों ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर एक राय बनाई है जिसके तहत गैरसैण में होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान संतों की ओर से प्रदर्शन की रणनीति तैयार हुई है।