अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड की बसों के लिए दिल्ली में नो एंट्री
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। अगले कुछ दिनों तक देश की राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड की 10 साल पुरानी डीजल बसें प्रवेश नहीं कर पाएँगी। दरअसल दिल्ली में प्रदूषण का असर अब लगातार बढ़ रहा है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड सरकार से पुरानी डीजल बसों को कुछ दिन के लिए दिल्ली नहीं भेजने का अनुरोध किया है। साथ ही गैर आवश्यक वस्तुओं वाले ट्रकों को एनसीआर की सीमा के बाहर से ही गुजारा जाए। बताते चलें कि उत्तराखंड के पास वर्तमान में ज्यादातर बसें 10 वर्ष पुरानी हैं।
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री के काफिले को रोककर की अभद्रता, मुकदमा दर्ज
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। दिल्ली के परिवहन सह आयुक्त आशीष कुंदरा ने इस बाबत उत्तराखंड के परिवहन आयुक्त दीपेंद्र कुमार चौधरी को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ समय से दिल्ली प्रदूषण की भारी समस्या से जूझ रही है। कुंदरा ने अनुरोध किया कि वर्तमान हालात ने को देखते हुए दिल्ली आने वाली डीजल बसों को कम से कम भेजा जाए। यदि पांच साल से ज्यादा उम्र की बस और वाहनों को दिल्ली रूट पर नहीं भेजा जाए तो बेहतर होगा। इस दौरान वाहनों को पीयूसी प्रमाणपत्र साथ रखना होगा।
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मीटिंग आज, विभिन्न विभागों के कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
गौरतलब है कि एनजीटी ने काफी समय पहले ही प्रदूषण की समस्या को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर इलाके में 10 साल से ज्यादा आयु के डीजल वाहनों पर रोक लगा दी थी। वर्तमान हालात में दिल्ली आने वाली सभी स्टेज कैरिज बसें और ट्रकों के लिए प्रमाणित पीयूसी प्रमाणपत्र साथ रखना अनिवार्य होगा। दिल्ली सरकार के अनुरोध से उत्तराखंड रोडवेज को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।