बॉबी धामी का जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता में चयन, प्रशिक्षकों ने दी बधाईयां
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। खेल के क्षेत्र से उत्तराखंड के लिए बड़ी खुशखबरी है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्र बॉबी सिंह धामी का चयन 24 नवंबर से भुवनेश्वर (उड़ीसा) में होने जा रही जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वह 20 सदस्य टीम के साथ भुवनेश्वर मैं अभ्यासरत हैं। बता दें कि बॉबी ने वर्ष 2012 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में कक्षा 6 में प्रवेश लिया था।
यह भी पढें 👉🏻कांग्रेस नेता पर बिफरे शिक्षा मंत्री, बोले; सन्यास लेने की बजाए सूचना स्रोत सुधारें
खेलों में गहरी रुचि रखने वाले बॉबी का 12वीं में ही भारतीय खेल प्राधिकरण के सोनीपत स्पोर्ट्स हॉस्टल के लिए चयन हुआ। उसके बाद बॉबी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा उनका चयन जूनियर राष्ट्रीय हॉकी के प्रशिक्षण शिविर के लिए भी हुआ जिसमें अंडर 21 वर्ग के लिए पूरे भारत से मात्र 33 छात्रों का चयन हुआ। कड़े प्रशिक्षण और चयन प्रक्रिया से गुजरते हुए यहां भी बॉबी ने कमाल दिखाया और 33 में से अंतिम 20 खिलाड़ियों में अपना स्थान पक्का किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममंगाई, हॉकी कोच सुरेश बौठीयाल व पंकज रावत तथा कॉलेज के समस्त खेल प्रशिक्षकों व कार्मिकों ने बॉबी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाइयां दी है।