प्रदेश के 35 शिवालयों में पीएम मोदी की पूजा अर्चना का होगा सीधा प्रसारण
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। 5 नवंबर को केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पूजा अर्चना कर रहे होंगे तो उसका सीधा प्रसारण प्रदेश के 35 शिवालयों में किया जायेगा। इस दौरान प्रदेश के भाजपा के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्रों में स्थित मुख्य शिवालयों में पूजा अर्चना करते नजर आएंगे। सरकार और स्थानीय प्रशासन कार्यक्रम को भव्य बनाने के प्रयासों में जुटे हैं। इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी सभी विभागों को व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रधानमंत्री के दौरे को हालांकि बाबा केदार के दर्शन और केदारनाथ में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति से जोड़ कर देखकर जोड़ा जा रहा है। बावजूद इसके कई राजनीतिक विश्लेषक इसे चुनाव पूर्व की तैयारियों का जायजा मान रहे हैं। बहरहाल प्रधानमंत्री केदारनाथ आ रहे हैं और उत्तराखंड के धामों को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए विभिन्न विकास एवं निर्माण योजनाओं का जायजा ले रहे हैं यह उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है।