दिवाली पर केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर घटाई एक्साइज ड्यूटी, पेट्रोल 5 और डीजल 10 रुपए तक सस्ता
अभिज्ञान समाचार/ नेशनल डेस्क। केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों को लंबे समय के बाद घटाया है। सरकार ने पेट्रोल पर जहां ₹5 तक की कटौती की है। वहीं डीजल ₹10 तक सस्ता हो गया है। यह निर्णय पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम करने के बाद लिया गया है। नए मूल्य गुरुवार से प्रभावी होंगे। इधर उत्तराखंड में भी प्रदेश सरकार ने वैट में ₹2 की कटौती की है।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान पर भारत की बड़ी जीत, सेमीफाइनल के लिए संघर्ष और दुआओं की दरकार
आइए जाने किस राज्य ने कितने की कटौती की:
– उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर वैट को ₹7 तक कम किया गया है जबकि डीजल भर ₹2 घटाया गया है ऐसे में पेट्रोल और डीजल ₹12 प्रति लीटर तक सस्ते हो गए हैं।
– गोवा असम त्रिपुरा और कर्नाटक ने पेट्रोल और डीजल पर वेट में 7 रुपए तक की कटौती की है। इन राज्यों में पेट्रोल ₹12 और डीजल ₹17 तक सस्ता हो गया है।
– उत्तराखंड सरकार ने VAT पर ₹2 की कटौती की है।
– बिहार में एक रुपए 30 पैसे पेट्रोल पर और एक रुपए 90 पैसे डीजल पर प्रति लीटर की कटौती की है। ऐसे में पेट्रोल ₹6.30 पैसे और डीजल ₹11.90 पैसे सस्ता हो गया है।
– गुजरात ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ₹7 तक प्रति लीटर की कमी कर दी है।
– मणिपुर सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर ₹7 प्रति लीटर की कटौती की है।