पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले सीएम धामी ने संभाला मोर्चा, तीर्थ पुरोहितों को दिया आश्वासन
अभिज्ञान समाचार/ रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को होने वाले केदारनाथ दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा केदार के दर्शन को पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे की तैयारियों को भी परखा। इस दौरान सीएम ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। साथ ही तीर्थ पुरोहितों और हक हकूक धारियों के प्रतिनिधियों से भी बात की। मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों को भरोसा दिलाया कि उनके हितों को ध्यान में रखकर ही सरकार निर्णय लेगी।
यह भी पढ़ें- अब शत प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे हर आयोजन, बस कोविड प्रोटोकॉल का रखें ध्यान
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की वर्तमान सरकार जन भावना की कद्र करती है। लिहाजा सरकार कोई ऐसा कदम नहीं उठाएगी जिससे किसी को ठेस पहुंचे। हमारा मकसद तीर्थ पुरोहितों, पुजारियों और हक हकूक धारियों को पूरा सम्मान देना है। मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बाबा केदार नाथ के दर्शनों को कई बार उत्तराखंड आ चुके हैं। वह उत्तराखंड को दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर देखना चाहते हैं ताकि पूरी दुनिया देवभूमि उत्तराखंड की महत्ता समझ सके।
नवंबर माह के अंतिम सप्ताह तक ले लिया जाएगा निर्णय
देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर तीर्थ पुरोहित और हक हकूक धारी आंदोलन की राह पर है। गुरुवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को प्रभावित करना उनका प्रमुख मकसद है। ताकि उनकी मांगों पर सरकार शीघ्र कोई निर्णय ले सके। बुधवार को पीएम के दौरे से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में पनप रहे विरोध को मैनेज करने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से बातचीत की। सीएम ने देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आए तीर्थ पुरोहितों की बातों को सुनकर कहा कि उनके हितों को आहत नहीं होने दिया जाएगा। विभिन्न मांगों पर सीएम ने आश्वासन दिलाया कि जल्द ही इस मुद्दे पर निर्णय ले लिया जाएगा। उधर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने स्पष्ट कहा कि तीर्थ पुरोहितों की मांगों पर नवंबर माह के अंतिम सप्ताह तक यथोचित निर्णय ले लिया जाएगा।