देहरादून के आईटी पार्क में खुला उत्तराखंड का पहला इंटरनेट एक्सचेंज
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
देहरादून में उत्तराखंड का पहला इंटरनेट एक्सचेंज खुल गया है। सोमवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने इसका उद्घाटन किया। इसके बाद कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में एक इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होगा। इस दौरान दोनों नेताओं ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही राज्य के प्रत्येक जनपद में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किए जाएंगे।
देहरादून के आईटी पार्क में उत्तराखंड का पहला इंटरनेट एक्सचेंज शुरू हुआ। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड को बेहतर संचार सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी सुधरेगी वहीं बीपीओ सेक्टर में रोजगार की संभावनाओं में भी वृद्धि होगी। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उनका प्रयास हर जिले में ऐसे इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित करवाने की रहेगी। इससे न सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई व वर्क फ्रॉम होम करने वालों को फायदा होगा बल्कि कॉल सेंटर (बीपीओ) सैक्टर में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (वर्चुअल माध्यम से जुड़े), रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, राजपुर विधायक खजान दास, रामनगर विधायक दीवान बिष्ट, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ देवेंद्र भसीन, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, मिक्सी के सीईओ अनिल जैन, जीएम शांतनु आदि उपस्थित थे।