5 नवंबर को केदारनाथ आएंगे पीएम मोदी, खास रहेगा दौरा, ऑनलाइन जुड़ेंगे देश के सभी ज्योतिर्लिंग
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर केदारनाथ के दर्शन को उत्तराखंड आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस दौरे को चुनावी लिहाज से महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। केदारनाथ पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी केदार बाबा के दर्शन तो करेंगे ही बल्कि उत्तराखंड के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख शिवालयों में जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान देश के सभी ज्योतिर्लिंगों को भी ऑनलाइन जोडने की योजना है। यहां खास बात यह है कि इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार के सभी मंत्रीगण व पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने-अपने क्षेत्रों में ऑनलाइन माध्यम से प्रमुख शिवालयों में पूजा अर्चना करते हुए जुड़ेंगे। यह एक अनूठा प्रयोग माना जा रहा है। पार्टी ने पीएम मोदी के आगमन व उनके स्वागत की तैयारियां तेज कर दी हैं। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री बता चुके हैं कि केदारनाथ के दर्शन करने के साथ ही पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। साथ ही 400 करोड़ की योजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।