सीएम ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से जानी समस्याएं, अधिकारियों को व्यवस्थाएं जल्द सुचारू करने के निर्देश
अभिज्ञान समाचार/ चमोली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री चमोली और पौड़ी के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने आपदा से प्रभावित लोगों और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावितों से मिलकर उनकी परेशानियां पूछी। स्थानीय लोगों ने सीएम को आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दी। प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद सीएम ने बैठक में जिलाधिकारी को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र व्यवस्था सुचारू करने तथा हताहत लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
शुक्रवार को चमोली जिले के दौरे पर मुख्यमंत्री धामी ने हर उस क्षेत्र का जायजा लिया जो सर्वाधिक प्रभावित थे। इस दौरान वह प्रभावित ग्रामीणों से मिले और हालचाल जाना। सीएम ने जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार आपदा प्रभावितों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जनता को शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम कर व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए। सीएम ने क्षेत्र में राहत एवं बचाव के लिए एयर एंबुलेंस का उपयोग करने तथा मेडिकल सुविधाएं निरंतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में अवरुद्ध सड़कों को खोलने के लिए हर संभव मशीन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो मशीनों को एयरलिफ्ट करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को 7 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के भी निर्देश दिए। सीएम ने राहत एवं बचाव कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। बैठक में पर्यटन मंत्री व जनपद प्रभारी सतपाल महाराज, आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह रावत, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, कमांडर बीआरओ कर्नल मनीष कपिल, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान व भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट मौजूद थे।