रायपुर क्षेत्र में चलाया गया किरायेदारों का सत्यापन अभियान, 119 मकान मालिकों का चालान
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
किरायेदारों के सत्यापन को लेकर दून पुलिस एक बार फिर सक्रिय हो गई है। राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस सत्यापन अभियान चलाकर किरायेदारों की जानकारी जुटा रही है। थाना रायपुर की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान में क्षेत्र के विभिन्न घरों में जाकर पुलिस ने किरायेदारों की जानकारी जुटाई। अभियान के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए यहां कई ऐसे मकान मालिक थे जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन कराना उचित नहीं समझा। थाना प्रभारी स्वप्निल मुयाल के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा मयूर विहार, राजीव नगर, ऋषि नगर ब्राह्मण वाला खाला, मंदाकिनी बिहार, रायपुर रोड व चूना भट्टा क्षेत्रों में चलाए गए सघन सत्यापन अभियान में 635 घरों की जानकारी जुटाई गई। इनमें 119 मकान मालिक ऐसे पाए गए जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया था। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ऐसे मकान मालिकों पर 10-10 हजार रुपए का का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने कुल मिलाकर 11 लाख 90 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर एकत्र किए।