पहल: कोविड़ वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाएं और ईनाम पाएं

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।

कोरोना की वैक्सीन आपने भी लगवाई होगी लेकिन क्या आपको लकी ड्रॉ में भाग लेने का मौका मिला? सरकार व देहरादून प्रशासन उन लोगों को कोरोना की दूसरी डोज़ के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पहल की गई है। इसके तहत 18 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच कोविड़ वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने पर उस व्यक्ति को लकी ड्रॉ में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटी, एलईडी टीवी, डबल डोर फ्रिज, मोबाइल फोन व टैबलेट जैसे कई आकर्षक ईनाम शामिल हैं।

उत्तराखण्ड में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने का समय निकलने के बावजूद कई लोग वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे। ऐसे में दूसरी डोज का टीकाकरण बढ़ाने के उद्देश्य से देहरादून में स्मार्ट सिटी की ओर से यह नई पहल की गई है। कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक लगाने पर लक्की ड्रा की योजना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। इसके लिए सीएमओ कार्यालय में आयोजित बैठक में कई अधिकारियों ने ऑनलाइन भी हिस्सा लिया। इसको लेकर जिले की सभी चिकित्सा इकाइयों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर और जनप्रतिनिधियों को दिशानिर्देश दिए गए हैं कि, प्रत्येक कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर पारदर्शी बॉक्स (सीलयुक्त) व लकी ड्रा कूपन उपलब्ध होना अनिवार्य है। साथ ही वैक्सीनेशन टीम द्वारा कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लगाने वाले प्रत्येक लाभार्थी को लकी ड्रा के बारे में जानकारी देनी होगी।

सत्यापन अधिकारी द्वारा टीके की दूसरी खुराक लगाने वाले लाभार्थियों को cowin पोर्टल पर सत्यापित करने व टीका लगाने के बाद ही लकी ड्रॉ कूपन भरा जाएगा। कूपन से लाभार्थी वाली रसीद लाभार्थी को व लकी ड्रॉ कूपन वाली रसीद पारदर्शी बॉक्स में डालना होगा, जिसको सुरक्षित रखना होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि किसी प्रकार के संशय होने पर या अधिक जानकारी के लिए जिला प्रतिरक्षण टीम व जिला cowin पोर्टल टीम से संपर्क किया जा सकता है।18 अक्टूबर से 02 नवंबर तक कोविड की दूसरी डोज लगवाने वालों को 23 व 30 अक्टूबर को लकी ड्रॉ और 02 नवंबर को धनतेरस के मौके पर मेगा लकी ड्रॉ में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और जंबोसाइट पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। लोगों की सहूलियत के लिए पलटन बाजार और पैसिफिक मॉल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…