भारी बारिश का रेड अलर्ट : सोमवार को दून में बंद रहेंगे स्कूल
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
मौसम विभाग के 18 अक्टूबर को रेड अलर्ट की चेतावनी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद उत्तराखंड का सरकारी महकमा अलर्ट पर आ गया है। कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए निर्देशों में कहा था कि मौसम के रेड/ऑरेंज अलर्ट को ध्यान में रखते हुए चार धाम यात्रा को फिलहाल रोक दिया जाए। सीएम के निर्देशों के बाद हरकत में आए शासन के अधिकारियों ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत प्रदेश में सोमवार के दिन स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
चार धाम यात्रा वाले जिलों के प्रशासन व पुलिस ने रेड अलर्ट जारी करते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। साथ ही एसडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है। देश-विदेश से केदारधाम आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि जो जहां पर है वहीं पर बने रहें। स्थिति सामान्य होने तक केदारनाथ धाम की यात्रा पर न आएं। रुद्रप्रयाग पुलिस ने यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यह अपील की है।
डीएम ने दिए निर्देश, सोमवार को दून में बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा तथा कई जिलों में गरज के साथ तीव्र बौछारें, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि तथा झक्कड़ 60-70 कि०मी० प्रति घंटा से 80 कि०मी० प्रति घंटा तक तीन होने की भी सम्भावना है। इसी के मद्देनजर कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक शासकीय तथा गैर शासकीय विद्यालय एवं संस्थाओं के साथ आंगनवाडी केन्द्रों में 18 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया गया है। जनपद देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी एवं जिले के सभी स्कूलों को 18 अक्टूबर के दिन बंद रखा जाएगा। देहरादून जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस बाबत निर्देशित किया गया है, कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनवाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।