विजयदशमी : बुराई पर अच्छाई की जीत को दून तैयार, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
राजधानी देहरादून में दशहरे पर हर साल रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस साल रावण व लंका दहन का कार्यक्रम बन्नू स्कूल में रखा गया है। साथ ही हिंदू नेशनल स्कूल में भी रावण के पुतले जलाए जाएंगे। इन स्थानों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जनता के बीच मौजूद रहेंगे। यहां बता दें कि 2020 में कोविड-19 के चलते विजयदशमी का यह पर्व नहीं मनाया गया था। इस बार प्रशासन ने जनता से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है। साथ ही शहर में विभिन्न जगहों पर ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा।
शुक्रवार की शाम को बनू स्कूल सहित राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही हिंदू नेशनल स्कूल और प्रेम नगर के दशहरा ग्राउंड में भी शाम 6:00 से 7:00 के बीच रावण के पुतले जलाए जाएंगे। इस दिन के लिए प्रशासन ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है। साथ ही शाम को लोगों की भीड़ को देखते हुए शहर के मुख्य हिस्सों पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। इस वर्ष बन्नू स्कूल में दशहरे का मुख्य कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही जलाए जाने वाले पुतलों की लंबाई को भी कम कर दिया गया है। आपको बता दें कि हर साल 60 फीट और उससे ऊंचे पुतले बनाए जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना की गाइडलाइन को देखते हुए हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में 55 फीट का रावण का पुतला दहन होगा। वहीं सनातन धर्म इंटर कॉलेज बनू स्कूल में रावण का 40 फीट ऊंचा पुतला तथा एक पुतला लंका का भी दहन होगा। इस बार बन्नू स्कूल में कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले नहीं जलाए जाएंगे। जबकि प्रेम नगर के दशहरा ग्राउंड पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए जाएंगे। साथ ही इस बार प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड पर मेले का आयोजन नहीं होगा।
हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज के लिए रूट डायवरजन प्लान
हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज पर दशहरे के आयोजन के समय मालवीय रोड (लिंक मार्ग महंत रोड पर), उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (महंत रोड पर), पार्क रोड (लिंक रोड सरस्वती सोनी मार्ग पर), नेशनल रोड, मालवीय रोड (लिंक मार्ग केशव रोड पर), मालवीय रोड (लिंक मार्ग टंडन मार्ग पर), पार्क रोड (मां काली मंदिर मार्ग पर) बैरियर लगे रहेंगे।
हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज को जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
- सामान्य पार्किंग-मातावाला बाग, सहारनपुर रोड।
- वीआईपी व अधिकारियों के वाहन-हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज की
पार्किंग में।
बन्नू स्कूल की ओर यहां लगे रहेंगे बैरियर
गुरुनानक चौक, नेगी तिराहा, पीएनबी तिराहा,बन्नू स्कूल चौक।
बनू स्कूल के लिए पार्किंग
- सामान्य पार्किंग – गुरुनानक महिला इण्टर कालेज, रेसकोर्स
- वीआईपी / अधिकारीगण वाहन पार्किंग – बन्नू स्कूल पार्किंग ।