गाय को राज्यमाता घोषित करवाने को आज निकाली जाएगी विशाल रैली व करेंगे जनसभा: संत गोपालमणि
देहरादून। गौ- गंगा-कृपाकांक्षी गोपाल मणि महाराज पिछले दो दशक से सनातन संस्कृति की मूलाधार गौ माता को राष्ट्रमाता की प्रतिष्ठा दिलाने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। इसी क्रम में में गाय को उत्तराखंड की राज्यमाता घोषित करवाने के उद्देश्य से 9 मार्च को विरासत फॉर्म, हरिद्वार बायपास मार्ग देहरादून में सैकड़ों गौ भक्त एकत्रित होकर संत गोपाल मणि महाराज के नेतृत्व में एक विराट रैली तथा जनसभा करेंगे।
सनातन धर्म के सर्वोच्च गुरु चारों पीठ के पूज्यपाद शंकराचार्य महाराज भी इस गौ प्रतिष्ठा आंदोलन को निरंतर अपना आशीर्वाद एवं सहयोग प्रदान रहे हैं जिसके फल स्वरूप अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा गौ माता को राज्यमाता की प्रतिष्ठा से अलंकृत किया गया। उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2018 में ही भारत सरकार को गौ माता को राष्ट्रमाता की संवैधानिक प्रतिष्ठा दिलाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से भेजा जा चुका है।
संत गोपाल मणि महाराज ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को भी महाराष्ट्र की तरह अपने राज्य में गाय को राज्यमाता घोषित करनी आवश्यक है। लिहाज़ा दिनांक 9 मार्च को विरासत फॉर्म, हरिद्वार बायपास मार्ग देहरादून में सैकड़ों गौ भक्त एकत्रित होकर संत गोपाल मणि महाराज के पावन सानिध्य में एक विराट रैली तथा जनसभा आयोजन करेंगे।